रांची: झारखंड कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। यही वजह है कि दिनभर विपक्ष हंगामा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के चार विधायक रणधीर सिंह, अमर बाउरी, भानु प्रताप शाही और मनीष जायसवाल पर स्पीकर कार्रवाई करें।
यही भाजपा के विधायक सदन के अंदर माहौल खराब कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि असली भाजपा नेता चुप हैं, जबकि नकली भाजपा नेता हंगामा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान राम का मैं भी सम्मान करता हूं और हनुमान जी का भक्त हूं।