रांची: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए भाजपा विधायक सदन में हंगामा कर रहे हैं।
अंबा प्रसाद ने सोमवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे जब संसदीय कार्य मंत्री जवाब देने के लिए खड़े हुए तो भी ये लोग हंगामा करते रहे।
भाजपा विधायक केवल दिखावा कर रहे हैं और मीडिया के सामने दिखावा करते हैं। यह लोग मुस्लिम के विरोध में बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक विधानसभा के बाहर बैठकर हरि कीर्तन कर रहे हैं।
अगर उन्हें जाप करना है तो उसका समय होता है। जब सदन का इंटरवल होता है तब जाप करें।
धर्म आस्था कहीं भी कर सकते हैं। हम भी अनुमति लेकर यह कहीं भी कर सकते हैं। यह केवल एक धर्म के लिए छूट नहीं है।
उन्होंने कहा कि रोजगार की बात करनी चाहिए। विसंगतियों की वजह से अलग-अलग अभ्यर्थी, विद्यार्थी आंदोलन कर अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं। हमने कैबिनेट के माध्यम से उसका समाधान निकालने को कहा है।