Lymphatic Filariasis Diseases : लिम्फेटिक फाइलेरियासिस (हाथी पांव) को जड़ से खत्म करने के लिए आज से देशभर में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 10 से 25 फरवरी तक व्यापक स्तर पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलेगा, जिसमें लोगों को Filariasis रोधी दवा दी जाएगी।
रांची में 2.45 लाख लोगों को दवा देने का लक्ष्य
रांची जिले में इस अभियान की शुरुआत Ormanjhi और तमाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से होगी। अभियान के तहत रांची में 2,45,828 लोगों को DEC और Albendazole दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
कहां मिलेगी दवा?
आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक भवनों में बने बूथों पर लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जाएगी।
रांची में कुल 323 बूथ बनाए गए हैं, जहां 33 सुपरवाइजरों की निगरानी में यह दवा लोगों को दी जाएगी।
किन लोगों को नहीं दी जाएगी दवा?
. गर्भवती महिलाएं
. दो वर्ष से छोटे बच्चे
. गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति
फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही दवा का सेवन करें, ताकि फाइलेरिया को पूरी तरह खत्म किया जा सके।