JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक को लेकर आयोग कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी, अब…

News Update
1 Min Read

JSSC CGL Exam Paper Leaked: सोमवार को अभ्यर्थी छात्र संघ के तत्वावधान में सैकड़ो अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई सीजीएल परीक्षा (CGL Exam ) में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए आयोग कार्यालय पहुंचे। ये प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रशासन द्वारा चयन आयोग कार्यालय (Selection Commission Office) के मुख्य गेट पर दो लेयर बैरिकेडिंग की गई है। स्थानीय पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में जिला बल के जवान तैनात हैं।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हजारीबाग से सैंकड़ो की संख्या में छात्र कोकर चौक होते हुए नामकुम गए।

CGL परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षक Rohat Kumar से ने बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है और हम सरकार से मांग करते हैं कि परीक्षा कैंसिल की जाए।

Share This Article