बरियातू थाना में 34 लाख की ठगी का मामला दर्ज

News Update
1 Min Read
#image_title

Fraud Case: बरियातू थाना (Bariatu Police Station) में रामेश्वरम कॉलोनी के रहने वाले दीपक कुमार ने राउरकेला के अभिजीत मिश्रा और पटना बिहार निवासी शुभम कुमार राय पर व्यवसाय के नाम पर 34 लाख 65 हजार रुपए की ठगी (Fraud) करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि उन्होंने भुवनेश्वर से बीटेक की पढ़ाई की है।

पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात Abhijeet Mishra से हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2019 में दीपक कुमार और अभिजीत एक कंपनी में काम करने के लिए बेंगलुरु चले गए।

कई बार उन्होंने पैसे उनके खातों में भी भेजे

अभिजीत मिश्रा ने दीपक की मुलाकात बेंगलुरु में शुभम कुमार राय से कराई। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने मिलकर कंपनी बनाने का दीपक कुमार को प्रलोभन दिया।

फिर दोनों ने मिलकर कंपनी बनाने के नाम पर धीरे-धीरे 34 लाख 65 हजार रुपए ले लिए। दोनों आरोपी दीपक कुमार के रांची स्थित घर में पैसा लेने के लिए भी आते थे। कई बार उन्होंने पैसे उनके खातों में भी भेजे।

Share This Article