मंत्री बन्ना के खिलाफ फर्जी FIR वायरल करने वालों पर केस दर्ज, जांच शुरू

News Update
1 Min Read

Banna Gupta Virel FIR: रविवार को सिटी SP के गोपनीय प्रवाचक अमित राई के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ फर्जी FIR कॉपी वायरल करने के मामले (Banna Gupta Virel FIR Case) में प्रभात समेत अन्य पर कोतवाली थाने में दर्ज केस के आधार पर जांच शुरू हो गई है।

आवेदक का पता और नाम फर्जी

दी गई जानकारी के अनुसार, वायरल आवेदन City SP Office में दर्ज प्राथमिकी की कॉपी थी। इसका पता चलने पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ऐसा कोई आवेदन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है।

यह भी पता चला कि आवेदक का पता और नाम भी फर्जी है। आवेदन पर सिटी SP कार्यालय की फर्जी मुहर भी लगाई गई थी।

Share This Article