रांची: ओरमांझी के मधुवन होटल, गाड़ियों के शोरूम और कई भवनों पर आरआरडीए ने केस दर्ज कराया है।
बड़गांवा में निर्माण कंस्ट्रक्शन डेवलपर्स द्वारा बिना नक्शा पास कराए बनाए गए 50 से अधिक डुप्लेक्स सहित निगम क्षेत्र के बाहर कुल 485 भवनों पर भी अवैध निर्माण का केस दर्ज किया गया है।
बुधवार को आरआरडीए उपाध्यक्ष मुकेश कुमार की कोर्ट में कुल 33 मामले की सुनवाई हुई।
इस दौरान एक भी भवन मालिकों द्वारा भवन का नक्शा प्रस्तुत नहीं किया गया।
मधुवन होटल सहित कुछ भवन मालिक के वकील ने नक्शा सहित अन्य कागजात दिखाने के लिए आरआरडीए से समय मांगा है।
रिंग रोड के 100 से अधिक होटल
आरआरडीए के अधिकारियों ने रिंग रोड के चारों ओर 500 से अधिक भवनों को चिन्हित किया है, जिसका नक्शा स्वीकृत नहीं है।
इसमें 100 से अधिक होटल व मैरिज व बैंक्वेट हॉल है। आरआरडीए ऐसे भवनों पर अवैध निर्माण का केस दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।
अवैध निर्माण का केस दर्ज होने के बाद संबंधित भवन मालिकों द्वारा नक्शा नहीं दिखाया गया तो उसे सील कर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
आरआरडीए की इस कार्रवाई से एक ओर जहां रिंग रोड के आसपास के भवन मालिकों में हड़कंप मचा है, वहीं आरआरडीए की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
अधिकतर भवन मालिकों ने कहा कि आरआरडीए अवैध निर्माण के नाम पर लोगों का भयादोहन करने में लगा है।