रांची में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस CCL को मिले तीन आपातकालीन बचाव वाहन

News Alert
2 Min Read

रांची: कोल इंडिया की सहायक कंपनी CCL के क्षेत्रों को तीन आपातकालीन बचाव वाहन उपलब्ध कराया गया है। यह अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।

इससे खदान सुरक्षा (Mine Safety) को और बेहतर किया जा सकेगा। रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में शनिवार को CCL  CMD PM  प्रसाद सहित निदेशक खान सुरक्षा (रांची रिजन) आफताब अहमद, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा एवं CVO एसके सिन्हा ने इसे फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।

CCL अपनी खान सुरक्षा को लेकर हमेशा रहता है सजग

CMD ने कहा कि सुरक्षा को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। इस तीन नये आपातकालीन वाहनों (Emergency vehicles) से आपातस्थिति में सुरक्षा एवं बचाव का कार्य त्वरित रूप से किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि CCL  कोयला उत्पादन के साथ-साथ खान सुरक्षा पर पूरा ध्यान देता है। भविष्य में खदान के सुरक्षा स्तर को और भी बेहतर करने के लिए संकल्पित है।

CCL अपनी खान सुरक्षा को लेकर हमेशा सजग रहता है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इसी कड़ी में तीन अत्याधुनिक आपातकालीन बचाव वाहनों (Emergency rescue vehicles) को उपलब्ध कराया गया है। यह रेस्क्यू् ब्रिगेड, ब्रिथिंग ऑपरेटर (बीजी 4), अग्नीयशामक, गैस रक्षक जैसे अत्याधुनिक उपकरण के साथ काम कर सकेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article