No Rain In Diwali: दीपों का पर्व दीपोत्सव (Diwali) इस साल 31 अक्टूबर को पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस दिन मौसम मेहरबान रहेगा।
जमकर दीपोत्सव मनाने का अवसर मिलेगा। मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि दिवाली के दिन मौसम शुष्क रहेगा. इस दिन बारिश (Rain) होने का अनुमान नहीं है।
इससे पहले आकाश में बादल छाए रह सकते हैं। इससे पहले 30 अक्टूबर तक आकाश में बादल रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. 31 से तीन नवंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान मौसम केंद्र ने लगाया है.
कल कहीं-कहीं हुई छिटपुट बारिश
सोमवार को राजधानी सहित कई जिलों में हल्के बादल छाये रहे. कहीं- कहीं छिटपुट बारिश भी हुई. 30 अक्तूबर तक पूर्वी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में हल्की बारिश का अनुमान है.
तीन नवंबर तक राजधानी का अधिकतम तापमान 29 तथा न्यूनतम तापमान 19 degree celsius के करीब रहेगा.