रांची: रांची के चान्हो थाना की पुलिस ने सिलागाई वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक को बरामद किया है।
पुलिस ने मामले में एक बाइक चोर जगरनाथ उरांव को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पल्सर बाइक (जेएच 01डीवी 9786) बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिलागाई से चान्हो की ओर जाने वाली सड़क से एक व्यक्ति चोरी का बाइक लेकर जा रहा है।
सूचना के बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिलागाई से चान्हो की ओर जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग शुरू किया।
पुलिस को देखकर बाइक सवार अपराधी बाइक को घुमाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम के सदस्यों ने खदेड़ कर बाइक सवार अपराधी को पकड़ लिया।
एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी टीम में चान्हो थाना प्रभारी सुनील कुमार, ओम प्रकाश महतो, सत्यनारायण कुमार ,कुलदीप प्रसाद मेहता, सतीश निर्मल केरकेट्टा और फिलिप कंडुलना सहित सशस्त्र बल शामिल थे।