लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर अमन को छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, 25 अक्टूबर तक…

News Update
1 Min Read

 Gangster Aman Presented in Court: मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताने वाला झारखंड के कुख्यात Gangster Aman Sahu को कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने अमन साहू को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब छत्तीसगढ़ की तेलीबांधा पुलिस उससे 25 अक्तूबर तक पूछताछ करेगी।

13 जुलाई के गोली कांड से था संबंध

पुलिस के अनुसार, झारखंड के सरायकेला जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू का सीधा संबंध 13 जुलाई को हुए गोलीकांड में है। इस दिन रायपुर के तेलीबांधा रिंग रोड पर गोलियां चलीं थीं।

अमन साहू के गुर्गों ने सड़क और कंस्ट्रक्शन के बड़े कारोबारी पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर फायरिंग की थी। इस कांड के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई थी।

पुलिस ने अमन साहू और मलेशिया में बैठे मयंक सिंह गैंग (Mayank Singh Gang) के कई शूटरों पर दबिश दी थी। गिरफ्तार शूटरों ने पूछताछ में अमन साहू के मामले में संग्लिप्ता होने की बात बताई थी। इसके बाद अरेस्ट कर पुलिस ने उसे जेल में डाल दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article