Chief Electoral Officer held a Review meeting: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K. Ravi Kumar ने कहा है कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए सारी तैयारियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें।
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता से संबंधित समीक्षा कर लें।
उन्होंने कहा कि प्रेजाइडिंग ऑफिसर के द्वारा मतदान के समय इस्तेमाल होने वाले Online Application का 9 नवंबर को ट्रायल रन करा लें, जिससे मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
वह शनिवार को निर्वाचन सदन से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ विधानसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
कुमार ने कहा कि सभी जिले में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा बताए गए मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करें।
मतदान के 3 दिन पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर 100 एवं 200 मीटर की मार्किंग करा लें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी चेकपोस्टों को एक्टिव रखें एवं रात्रि में भी गश्ती करते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाएं।
12 पहचान पत्रों के बारे में जागरुकता फैलाने संबंधी बिंदुओं पर चर्चा
कुमार ने सुरक्षा बलों की तैनाती, स्टेट बॉर्डर चेकपोस्ट, डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, वलनरेबल मैपिंग, अवैध सामग्री की जब्ती, पोस्टल बैलेट के लिए 12 डी फॉर्म का आवंटन, चुनाव कर्मियों की ट्रेनिंग एवं उनका रेंडमाइजेशन, पोलिंग स्टेशन की मार्किंग, मतदाता पर्ची का आवंटन आदि निर्वाचन संबंधी विभिन्न विषयों पर निर्देश दिए।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी Dr. Neha Arora ने वेबकास्टिंग (Webcasting) से मॉनिटरिंग संबंधी SOP , मतदान दिवस को पेड हॉलिडे, मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त उपयोग में लाए जाने वाले अन्य 12 पहचान पत्रों के बारे में जागरुकता फैलाने संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता सहित Online माध्यम से सभी जिले के उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारीगण मौजूद थे।