Hemant Soren Property worth Rs 2,83,72,367: झारखंड के चीफ मिनिस्टर (CM) Hemant Soren 2,83,72,367 (2 करोड़ 83 लाख 72 हजार 367) रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 2 डायमंड नेकलेस (हीरे के हार), एक इटैलियन चेन और एक राइफल (Italian Chain and a Rifle) है।
हेमंत सोरेन ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को एक शपथ पत्र देकर यह जानकारी दी है। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बरहेट विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले हेमंत सोरेन ने यह भी बताया है कि वर्ष 2006 से 2008 के बीच उन्होंने 20,64,875 रुपये में 23 प्रॉपर्टी खरीदी थी।
आज इसका बाजार मूल्य 1,92,77,697 रुपये है। ये सभी प्रॉपर्टी धनबाद जिले के गोविंदपुर, बोकारो जिले के जारीडीह और राजधानी रांची के अनगड़ा में हैं।
हेमंत सोरेन ने अनगड़ा की जमीन लीज पर ले रखी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) रांची में उनका एक अकाउंट है, जिसमें कुल 72,33,99,625 रुपये जमा हैं। हेमंत सोरेन के SBI रांची के एक अन्य अकाउंट में 1,94,68,028 रुपये जमा हैं।
5 साल में बढ़कर तीन गुनी हुई कमाई
पिछले 5 साल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सालाना कमाई करीब 3 गुनी बढ़ी है।
वर्ष 2019-20 में उनकी सालाना कमाई 8,08,310 रुपये, वर्ष 2020-21 में 16,84,990 रुपये, वर्ष 2021-22 में 28,01,110 रुपये, वर्ष 2022-23 में 28,27,040 रुपये और वर्ष 2023-24 में 22,73,330 रुपये थी।
कैश मात्र 45,000 रुपये
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के पास नकद मात्र 45,000 रुपये हैं। उनके पास एक राइफल भी है, जिसका मूल्य 55,000 रुपये है। हेमंत सोरेन के पास एक कार है। इस कार को उन्होंने वर्ष 2008 में खरीदा था। आज के समय में इस कार की कीमत 60,000 रुपये है।