City buses will run at night in Ranchi during Durga Puja: नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए यह तय किया है कि दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रात में सिटी बसें चलाई जाएंगी।
बस ऑपरेटरों को निगम प्रशासक संदीप कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि 13 अक्टूबर तक 6 रूटों में रात्रि 12 बजे तक या इसके बाद यात्री उपलब्ध होते हैं, तो उस समय तक सिटी बसों को चलाया जाए।
सभी रूटों पर दो-दो बसें चलाने का निर्देश दिया गया है। यात्रा के दौरान महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को प्राथमिकता देने को कहा गया है।
इन रूटों पर चलानी हैं बसें
* ओरमांझी चौक से ट्रैक्टर स्टैंड वाया बरियातू कांके चौक से जाकिर हुसैन पार्क वाया कांके रोड।
* तुपुदाना चौक से बिरसा हिनू होते हुए होटल रेडिसन ब्लू चौक तक तक।
* धुर्वा गोलचक्कर से होटल रेडिसन ब्लू चौक तक वाया बिरसा चौक, हिनू।
* धुर्वा गोलचक्कर से कांटाटोली चौक वाया हरमू रोड, अरगोड़ा, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक।
* रामपुर से वाया नामकुम कांटाटोली चौक तक।