City SP R.K Mehta : रांची जिले के शहरी क्षेत्र में थानेदारों को अपनी ड्यूटी पर ध्यान देने की हिदायत देते हुए सिटी SP राजकुमार मेहता (City SP R.K Mehta) ने चेताया है कि गलत परंपरा और व्यवहार में लिप्त पाए जाने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
संबंधित थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को बहाल रखने को थानेदार प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखें।
थाना क्षेत्र में बालू या फिर किसी अन्य सामग्री के अवैध कारोबार में शामिल लोगों समेत अवैध शराब, जुआ अड्डा के अलावा मटका के संचालन में शामिल लोगों को प्रश्रय देने की जानकारी मिलने पर थानेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में रहने वाले निर्दोष एवं आमजन से बिना वजह परेशान करने संबंधी शिकायत मिलने या फिर नियम विरूद्ध गलत काम का मामला संज्ञान में आने के बाद आदर्श थाना में इंस्पेक्टर स्तर के थानेदारों के खिलाफ वरीय अधिकारियों से कार्रवाई के लिए लिखित अनुशंसा की जाएगी। SI स्तर के थानेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।