NIA के स्पेशल कोर्ट में टेरर फंडिंग मामले की चल रही सुनवाई, अब तक 116 गवाह…

Central Desk
1 Min Read

Terror Funding Case: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी(NIA) के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में चतरा के टंडवा स्थित मगध व आम्रपाली कोयला परियोजना से टेरर फंडिंग (Terror Funding) मामले में सुनवाई डे-टू-डे चल रही है।

गुरुवार को अदालत में NIA के गवाह दीपेंद्र कुमार का बचाव पक्ष की ओर से जिरह की गई, जो पूरी नहीं हो सकी। शुक्रवार को भी जिरह जारी रहेगी। बता दें कि जांच एजेंसी ने साल 2018 में केस को टेक ओवर किया था।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चल रही है सुनवाई

NIA मामले में अब तक 116 से अधिक गवाहों को प्रस्तुत कर चुकी है। Supreme Court के आदेश के आलोक में मामले की सुनवाई डे-टू-डे हो रही है।

मामले में TPC के जोनल कमांडर भीखन गंझू, विनोद कुमार गंझू, मुकेश गंझू, बिंदेश्वर गंझू, व्यवसायी सुदेश केडिया, संजय जैन, महेश अग्रवाल, अजय कुमार, अजीत कुमार ठाकुर, सुभान मियां समेत डेढ़ दर्जन आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं।

Share This Article