हेमंत सरकार गिराने की साजिश में गिरफ्तार आरोपियों की बाबूलाल से है जान-पहचान: JMM

Digital News
2 Min Read

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने कहा है कि राज्य सरकार को गिराने की साजिश में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहचानते हैं।

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि बाबूलाल तीनों आरोपितों को न सिर्फ पहचानते थे बल्कि, उनकी आर्थिक स्थिति कितनी है वह भी जानते थे यानी कि रिश्ता काफी पुराना था। कहीं ना कहीं बाबूलाल और तीनों आरोपितों का कनेक्शन लगता है।

उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी पुलिस को धमकी दे रहे हैं कि अनुसंधान को बंद करें, नहीं तो रिटायरमेंट के बाद मुकदमा चलाएंगे। अगर इतने पुराने राजनीतिज्ञ इस तरह की धमकी दे तो आम आदमी कहां जाएंगे।

सुप्रियो ने कहा कि भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक ने यह कहा है कि अगर खरीद-फरोख्त करना होता तो किसी को मालूम नहीं चलता।

इस पर उन्होंने कहा कि यह कहानी काफी दिनों से चल रही थी लेकिन झारखंड के विधायक पूरी तरह मजबूती से डटे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि बातें जो उठ रही हैं, वह कांग्रेस विधायक की। झामुमो विधायक की अभी तक इस तरह की बातें नहीं आई है।

उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर आरोप लगाया कि पुलिस को अपनी जांच करनी देनी चाहिए। तभी सच्चाई का पता चल पाएगा।

बिना अनुसंधान किए भाजपा के केंद्र के नेता द्वारा बाबूलाल मरांडी को जो सिखाया जा रहा है वह बोल रहे हैं। क्योंकि, बाबूलाल मरांडी काफी सीधे नेता हैं।

Share This Article