रांची: रांची के सदर अस्पताल में सिर्फ वहां के कर्मियों और उनके परिवार के लिए वैक्सीन देने का निर्णय लिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिले को वैक्सीन की नई खेप नहीं मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है। सदर अस्पताल को भी वर्क प्लेस के रूप में रखा गया है।
इस संबंध में डीआरसीएचओ डॉ एसबी खलखो ने बताया कि वैक्सीन की कमी है। जिस वजह से सदर अस्पताल में आम लोगों को वैक्सीन नहीं दिया जाएगा।
यहां भीड़ अधिक रहती है और वैक्सीन की डोज कम है जिस वजह से काफी परेशानी होती है।