राज्य की गठबंधन सरकार हर स्तर पर तैयारियों में जुटी: आलोक दुबे

Digital News
2 Min Read

रांची: प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस संकल्प को सराहनीय बताया है, जिसमें राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने और संक्रमण का सामना करने की स्थिति में किसी की भी मौत ना हो, इसका प्रयास करने का भरोसा दिलाया है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ लक्षेदार बातों में देश की जनता को उलझाये रखना चाहती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार तीसरी लहर से बचाव को लेकर केंद्र सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन कुछ बताया नहीं जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य की गठबंधन सरकार की यह संवेदनशीलता का परिचायक है कि कोविड-19 से किसी की भी मौत ना हो।

इसके लिए राज्य सरकार हर स्तर पर तैयारियों में जुटी है। पहली और दूसरी लहर में अब तक 605 बच्चे अनाथ हो गये हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए झालसा और राज्य सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट शिशु की शुरुआत की गयी है, जिसके माध्यम से सभी अनाथ हुए बच्चों और उनके परिवार को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता पहुंचायी जा रही है।

बच्चों की बेहतर शिक्षा तथा लालन-पालन की व्यवस्था की जा रही है।

Share This Article