रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस अपनी सुविधा के अनुसार गोल पोस्ट बदलती रही है।
प्रतुल ने शुक्रवार को कहा कि कुछ दिन पहले तक जब केंद्र सरकार ने ट्विटर पर भारतीय कानून को मानने के लिए दबाव बनाना शुरू किया था तो केंद्र से के लेकर ज़िला तक कांग्रेस ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ बताते हुए जमकर बयानबाजी की थी।
उस समय कांग्रेसियों ने कहा था कि केंद्र सरकार ट्विटर पर अनावश्यक दबाव बना रही है।
प्रतुल ने कहा कि यही जब ट्विटर ने राहुल गांधी के द्वारा एक नाबालिग रेप पीड़िता के माता पिता की तस्वीर को ट्विटर में डालने का अक्षम्य अपराध किया तो उसके बाद जब ट्विटर ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर ट्वीट को डिलीट कर दिया।
फिर कांग्रेसी नेता दिल्ली से रांची तक बिलबिला गए। उन्होंने उसी ट्विटर को कोसना शुरू किया जिसके प्रशंसा के वे पुल बांध रहे थे।
प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस अपने इसी दोहरे राजनीतिक चरित्र के कारण हाशिये में चली चली गई है और लोक सभा मे आजादी के बाद से अब तक सबसे कम सीटों पर सिमट गई है।