Congress Leader Rajesh Thakur : अंतरिम बजट पर Congress के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि बजट सिर्फ झूठ का पुलिंदा है। इसमें कोई सारगर्भित बात नहीं की गयी है।
बजट भाषण में इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेज विकास बताया जबकि वस्तुस्थिति यह है कि 837 Infrastructure औसतन 37 महीने के विलंब से चल रहे है। जबकि कुछ Projects तो 59 महीने के विलंब से है। संसद में पूछे गये प्रश्न में सांख्यिकी मंत्रालय के लिखित उत्तर में यह बात कही गई थी।
इसी तरह भाषण में रोजगारों की वृद्धि पर कहा कि EPFO के आंकड़ों में नवम्बर महीने में पांच प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह गिरावट पिछले चार महीने से जारी है।
ये आंकड़े भी सांख्यिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया
उन्होंने गुरुवार को कहा कि ये आंकड़े भी सांख्यिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है। पिछले 10 सालों में सरकार ने जितने वादे किए गए, उनमें से कितने पूरे हुए? कितने बाक़ी हैं? बजट में उन वादों का कोई ज़िक्र नहीं था। सालाना दो करोड़ नौकरियां, किसानों की आय दोगुनी करना, 2022 तक सभी को पक्का घर, 100 Smart City , ये सभी वादें पूरे नहीं हुए।