रांची: कांग्रेस की महिला विधायकों की टीम अब अलग से पार्टी में प्रेशर ग्रुप बनाने में सफल होती दिख रही हैं।
सरकार में रहते हुए अधिकारियों के स्तर से अनसुनी की शिकायतों और इंटरनेट मीडिया पर सार्वजनिक तौर पर अपनी बातें लिखने के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर महिला विधायकों ने रविवार को बैठक की। इस दौरान दो कार्यकारी अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
बड़ी बात यह है कि इन विधायकों की मांग पर जल्द ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। माना जा रहा है कि 10-11 जुलाई को ही बैठक बुलाई जा सकती है।
अपने क्षेत्र में मौजूद आलमगीर आलम आठ जुलाई को रांची लौटेंगे, जिसके बाद बैठक की तैयारी होगी। हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक हर महीने हो भी रही है।
आलमगीर के आवास पर महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह, रामगढ़ की विधायक ममता देवी और झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंचीं।
वहां कार्यालय में बैठकर विधायकों ने अपनी बातें रखीं और वचरुअल तौर पर कुछ और विधायकों के जुड़ने की बात कही गई।
विधायक अंबा प्रसाद की भी पार्टी नेतृत्व और सरकार से कई शिकायतें हैं, लेकिन वे बैठक में नहीं पहुंची।
बैठक के बाद दीपिका ने बताया कि पार्टी स्तर पर हमारी कुछ बातें और मांग हैं, जिन्हें हम प्रदेश नेतृत्व के सामने रखेंगे।
वहीं पूर्णिमा ने कहा कि हम चारों विधायकों की कुछ न कुछ नाराजगी है, जिसे दूर करने के लिए हमने बैठक की।
ज्ञात हो कि वर्तमान में रामगढ़ में कोयला लदे सात ट्रकों को छोड़े जाने के मामले से ममता देवी नाराज हैं। उनके पक्ष में दीपिका भी सामने आई थीं।
आलमगीर के आवास पर बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा और संजय पासवान भी मौजूद थे।