रांची: सरकार के खिलाफ काम करने और उसे गिराने की साजिश रचने के मामले में रांची के विभिन्न होटलों में छापेमारी की गयी।
पुलिस के अनुसार मामले में अभिषेक कुमार दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को गिरफ्तार किया गया है।
इन पर आईपीसी की धारा 419, 420 124-ए, 120 बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगायी गयी है।
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार रात बताया कि कोतवाली थाने में विधायक बेरमो कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह की ओर से सरकार को अस्थिर करने की साजिश पर समर्पित शिकायत को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।
तीनों गिरफ्तार आरोपितों ने मामले में मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
तीनों ने सरकार के खिलाफ साजिश करने तथा सरकार को गिराने के प्रयास में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार तीनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि यह लोग राजनीतिक लोगों से संपर्क कर नगद राशि उपलब्ध कराने की कोशिश में थे।
पुलिस इस मामले से जुड़े सभी लोगों की पहचान करने में लगी हुई है। पकड़े गए लोगों से बरामद दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हर प्रकार की जांच प्रक्रिया जारी है।
एसएसपी ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकरण में सामने आए तथ्यों की जानकारी दी जाएगी।