IAS पूजा सिंघल पति अभिषेक झा समेत चार के नाम कोर्ट का समन जारी

News Alert
1 Min Read

रांची: निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में मंगलवार को ED की विशेष अदालत ने ED की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया।

साथ ही अदालत ने मामले के चार चार्जशीटेड आरोपितों को समन जारी किया है।

पांच जुलाई को अदालत में चार्जशीट दाखिल की

इसमें पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा, (Abhishek Jha) खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन सहायक अभियंता राजेंद्र जैन, कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी एवं सहायक अभियंता शशि प्रकाश शामिल हैं।

आरोपितों को स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में उपस्थिति दर्ज कराना है।

उल्लेखनीय है कि ED ने मनी लांड्रिंग (Money Laundering) मामले की जांच करते हुए पांच जुलाई को अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। उस चार्जशीट पर संज्ञान लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article