रांची में मानसिक रोगियों को दिया गया COVID-19 का टीका

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची जिला प्रशासन की ओर से मानसिक रोगियों का भी कोविड-19 टीकाकरण कराया जा रहा है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श लेने के बाद अलग अलग चार दिनों में 456 मानसिक रोगियों का कोविड-19 टीकाकरण कराया गया।

अपर समाहर्ता संजय कुमार प्रसाद एवं डॉ खलखो, डी आर सी एच ओ की देखरेख में जिला प्रशासन की टीम ने 11 अगस्त को 111, 12 अगस्त को 125, 14 अगस्त को 150 और 16 अगस्त को 70 मानसिक रोगियों को कोविड रोधी टीका दिया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले छह जुलाई 2021 को कांके स्थित केंद्रीय मनःचिकित्सा संस्थान (सीआईपी) में जिला प्रशासन की टीम द्वारा 45 मानसिक रोगियों को कोविड-19 का टीका दिया गया था।

Share This Article