रांची: रांची के बहु बाजार स्थित संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया गया।
अपर समाहर्त्ता (नक्सल), कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार प्रसाद व डीआरसीएचओ डॉ खलखो की देखरेख में जिला प्रशासन की टीम ने स्कूल में दिव्यांगों सहित 99 लोगों को कोविड रोधी टीका दिया।