Crime Case : जिले के खलारी थाना क्षेत्र के चुरी में सोमवार दोपहर अज्ञात अपराधियों ने CCL कर्मी Pradeep Shaw पर गोलीबारी कर दी। इस हमले में उन्हें पैर में गोली लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित RIMS भेज दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी किस विवाद के कारण हुई। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुटी है।