रांची: रांची के मोरहाबादी (Morhabadi) इलाके में रविवार सुबह बाइक सवार अपराधियों ने महिला से चेन छीन ली और फरार हो गए।
बताया जाता है कि महिला मोरहाबादी के सब्जी मार्केट (Vegetable market) में सब्जी लेने आई थी, तभी घात लगाए बाइक सवार दो अपराधी महिला से चेन छीन कर भाग गए।
हालांकि, महिला को कुछ समझ आता तब तक बाइक सवार (bike rider) फरार हो गए।