रांची: रातू थाना क्षेत्र के आम टांड़ में हुई Firing में घायल जेवर कारोबारी ओम प्रकाश सोनी की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) में मौत हो गयी।
इस घटना में शामिल अपराधियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
उल्लेखनीय है कि घटना बीते 29 जुलाई की देर शाम की है। जब Om Prakash Soni काठीटांड स्थित अपनी दुकान सोनी ज्वेलर्स बंद करके अपने घर जा रहे थे।
अब तक कोई भी अपराधी नहीं पकड़ा गया
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर चार अपराधियों ने रातू थाना क्षेत्र के Sunday Market से आमटांड़ जाने वाली सड़क पर उन्हें गोली मार दी थी और बैग में रखे Jewelry लूटकर ठाकुरगांव की तरफ फरार हो गए थे।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में भर्ती कराया गया था,़ जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिका रेफर किया गया था।
अपराधियों ने जेवर कारोबारी Omprakash Soni को तीन गोली मारी थी। इस मामले में SSP के द्वारा SIT का गठन किया गया है। लेकिन मामले में अब तक कोई भी अपराधी नहीं पकड़ा गया है।