रांची : साईबर क्राइम (Cyber Crime) पर नियंत्रण के लिए सरकार की तरफ से तमाम तरह के कानून बनाने के बावजूद देश में साईबर अपराधियों पर लगाम नहीं लगाया जा सका है।
और तो और झारखंड में हर दिन कोई न कोई व्यक्ति साईबर ठगी का शिकार होता रहता है। ताजा मामला राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र का है।
यहां के निवासी राजीव कुमार सिन्हा से साईबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने गिफ्ट कार्ड खरीदने के नाम पर उनसे 1.50 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली। इस संबंध में राजीव ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
उन्हें लगा कि किसी परिचित ने ही भेजा है यह मैसेज
मिली जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार सिन्हा झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में कार्यरत हैं। बीते 19 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें 50 गिफ्ट कार्ड खरीदने का ऑफर दिया गया था।
उन्हें लगा कि यह मैसेज (Message) किसी परिचित ने ही भेजा है। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन गिफ्ट खरीदा, लेकिन उन्हें कोई गिफ्ट नहीं मिला। इसके बाद उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ। उनके द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।