रांची में UCO Bank के ATM से लाखों की चोरी

News Alert
1 Min Read

रांची: इन दिनों बदमाश बैंक के ATM को निशाना बना रहे हैं। बदमाशों ने सोमवार की रात बेड़ों में UCO Bank के ATM को गैस कटर से काटकर लाखों रुपये का चोरी कर ली।

स्थानीय लोग आज सुबह जब पैसे निकालने गए तो देखा कि ATM कटा हुआ है।

इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने बेड़ो थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद बेड़ो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गये

पुलिस आसपास लगे CCTV Footage को खंगाल रही है। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि कितने की चोरी हुई है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी रांची में इन दिनों ATM काटने वाले गिरोह सक्रिय है। 21 जुलाई को कांके थाना क्षेत्र स्थित Agriculture University के पास लगे ATM को अपराधियों गैस कटर से काट दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गये थे। इस घटना में शामिल अपराधियों (Criminals) की अब तक गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हो पाई है। तब तक Criminals ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।

Share This Article