रांची: रातू थाना क्षेत्र के आमटाॅड़ में जेवर कारोबारी (Jewelry dealer) को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने सोनी ज्वेलर्स के मालिक ओमप्रकाश सोनी को गोली मार दी। अपराधियों ने गोली मारने के ओम प्रकाश सोनी से जेवर लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर Omprakash Soni को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा
जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश सोनी हर दिन की तरह रातू रोड के रेडियो स्टेशन (Radio station) के पास स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। ग्रामीण SP Naushad Alam ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।