देवघर : शहर के एक मोहल्ले में घर आए मेहमान (Guest) ने नाबालिग (Minor) लड़की से Rape (दुष्कर्म) किया और फरार हो गया।
इस संबंध में पीड़िता की मां ने पुलिस में लिखित शिकायत कर आरोपी पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नूर नगर नियामतपुर निवासी तौसीफ आलम के विरूद्ध FIR दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि घर आए मेहमान (Guest) ने उसे बताया कि वह उसकी ननद का रिश्तेदार (Relative) है ।
उसने अपनी ननद से फोन कर तौसिफ के बारे में उसने पूछा तो ननद ने बताया कि वह उसका रिश्तेदार (Relative) है। इस बात को जानकारी होने पर उसने एक मेहमान (Guest) की तरह उसकी खातिरदारी की व रात में उसे खाना खिलाकर एक कमरे में सुला दिया।
आरोपी के खिलाफ POCSO ACT के तहत मामला दर्ज
मगर सुबह वह थोड़ी देर के लिए घर में एक 16 साल की नाबालिग लड़की (Minor girl) और एक छोटी बच्ची को छोड़कर सब्जी लाने पास के चौक पर गई थी।
इस बीच तौसिफ ने पीने के लिए पानी मांगने के बहाने से उसकी नाबालिग (Minor) बेटी से जबरन दुष्कर्म (Rape) किया।
घर आने पर उसने बेटी के चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो पूछने पर बेटी ने उसे पूरी बात बताई। जब तौसिफ आलम से उसने इस बारे में पूछताछ की तो वह जल्दी से कपड़ा पहनकर वहां से भाग गया।
पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ POCSO ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी (Raid) कर रही है।