Crime Case : कर्रा थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर लूटपाट कर रहे दो अपराधियों को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुरहू थानांतर्गत गुड़मी गांव निवासी Pankaj Kumar (30) और मुरहू बस्ती निवासी विश्वनाथ जायसवाल (36) के रूप में हुई है।
भागते थार जीप का पुलिस ने किया पीछा
शनिवार को पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कैंची मोड़ से कर्रा जाने वाली सड़क पर एक थार जीप और एक Venue Car पर सवार अपराधी वाहन चालकों से लूटपाट कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्रा थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू किया।
इसी दौरान टिमड़ा की ओर से आ रही थार जीप (JH 01 EZ5854) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन अपराधियों ने पुलिस की बोलेरो को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया, जिससे पदमपुर जंगल के पास थार की टायर फट गई। इसके बाद चार अपराधी वाहन से उतरकर भागने लगे।
अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने दो अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया, जबकि दो अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक आठ चक्र की देसी रिवॉल्वर, दो जिंदा गोलियां, पीएलएफआई के दो पर्चे, 9,000 रुपये नगद, तीन मोबाइल और थार जीप बरामद की गई।
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम में कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआई भारत भूषण पटेल, एएसआई वृंदावन प्रमाणिक सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। फरार अपराधियों की तलाश जारी है।