रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ शादी का झांसा (Wedding Hoax) देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया गया है।
पीड़िता एक माह से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए नगड़ी थाने का चक्कर लगा रही है। लेकिन पुलिस न तो पीड़िता का आवेदन (Victim’s Application) ले रही है और न ही कोई कार्रवाई ही कर रही है।
तीन साल से था प्रेम प्रसंग
इस संबंध में पीड़िता ने SSP से शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि लालगुटवा के महुआटोली का रहने वाले निखिल तिर्की नामक युवक के साथ उसका तीन साल से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) था।
इस दौरान निखित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाया।
जब पीड़िता ने निखिल पर शादी (Marraige) का दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता सीधे नगड़ी थाना गयी और आरोपी के खिलाफ थाने में आवेदन दी। मगर उनसे आवेदन ही नहीं लिया गया।