रांची पुंदाग के शिव मंदिर में चोरी, आरोपी इमरोज पुलिस गिरफ्त में

Central Desk
1 Min Read

रांची: पुंदाग ओपी क्षेत्र में चोरों ने शुक्रवार की देर रात ईश्वर नगर स्थित शिव मंदिर (Shiva Temple) के अंदर से दान पेटी, मंदिर का घंटा सहित कई अन्य समान की चोरी कर फरार हो गए।

शनिवार की सुबह स्थानीय लोग जब मंदिर में पूजा करने गए तो देखा कि मंदिर के कई सामान गायब हैं। इसके बाद खोजबीन की गई।

घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद

स्थानीय लोगों ने दान पेटी को रेलवे लाइन (Railway Line) के बगल के गड्ढे से दान पेटी को बरामद किया है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई (Quick Auction) करते हुए घटना को अंजाम देने वाला आरोपी इमरोज को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Share This Article