Criminals shot at lawyer : राजधानी रांची में आज मंगलवार को एक बार फिर से अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी (Firing) की घटना को अंजाम दिया है।
आज मंगलवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने Jharkhand High Court के वकील बबन प्रसाद को गोली मारकर घायल कर दिया।
अधिवक्ता को पीठ में गोली लगी है। घटना के बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए दिन में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी
घायल वकील Baban Prasad मूल रूप से रातू थानांतर्गत ब्रजपुर का रहने वाला है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता हाईकोर्ट से अपना घर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।