रांची में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर किया घायल, लूट लिए 70 हजार रुपये

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के लुंडरी बगीचा के समीप सोमवार को अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी मो. सरफराज अहमद को गोली मारकर घायल कर दिया और 70 हजार रुपये लूट लिये।

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बिजुपाड़ा की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

बताया गया कि तीन अपराधी एक बाइक पर सवार होकर आये और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित मो. सरफराज सोंस का रहने वाला है। घायल अवस्था में फाइनेंस कर्मी को मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है फाइनेंस कर्मी हर दिन की तरह रुपये वसूलकर आ रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article