रांची में अपराधियों ने अधिवक्ता की गोली मारकर की हत्या

Digital News
2 Min Read

रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित रडगांव में सोमवार की शाम बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधियों ने कार में बैठे सीनियर अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सहित आसपास के थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। मनोज झा रांची के चर्च रोड के रहने वाले थे। वह मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले थे।

बताया जाता है कि जमीन विवाद में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या की गई है। मनोज झा तमाड़ स्थित एक 14 एकड़ प्लॉट पर बाउंड्री कराने का काम कर रहे थे।

इसी दौरान सोमवार की शाम घात लगा कर बैठे पांच की संख्या में अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस संबंध में एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का प्रतीत होता है। अपराधियों का सुराग मिला है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस घटना पर रांची जिला बार एसोसिएशन के संजय विद्रोही ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो। अधिवक्ताओं में इस घटना से काफी आक्रोश है और 27 जुलाई को सभी अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करेंगे।

Share This Article