रांची: रांची में गुरुवार को शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोविड-19 का टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस दौरान लोग टीका लेने के लिए सुबह नौ बजे से ही वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने लगे थे। लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण देरी से शुरू हुआ जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में वैक्सीन की कमी होने की वजह से टीकाकरण का रफ्तार धीमा है। इस कारण गुरुवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ उमड़ पड़ी।