Accused of Opium Cultivation Arrested: रांची शहर की दशमफॉल थाना पुलिस ने अफीम की गैरकानूनी खेती (Illegal Cultivation of Opium) करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से दो मोटर, सिंचाई पंप, दो LED लाइट और 10 अफीम का पौधा बरामद किया गया है। वह दशमफॉल थाना के कडरूडीह गांव का रहने वाला है।
ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल (SP Sumit Aggarwal) ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि DIG सह SSP को गुप्त सूचना मिली कि दशमफॉल थाना क्षेत्र के कडरूडीह ग्राम के आसपास के क्षेत्र में वृहत पैमाने पर अफीम की खेती की गयी है।
मेघनाथ मुण्डा को किया गिरफ्तार
सूचना के बाद SDO बुंडू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कडरूडीह गांव के आस-पास के वन क्षेत्र में लगे करीब पांच एकड़ अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया।
SP ने बताया कि इस संबंध में दशमफॉल थाना में कांड अंकित कर अफीम की खेती करने के आरोपित मेघनाथ मुण्डा को गिरफ्तार किया गया।
मामले में फरार चार अन्य आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। SP ने बताया कि छापेमारी टीम (Raid Team) में बुंडू SDPO ओमप्रकाश, दशमफॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव, गणेश कुमार यादव, अनिल कुमार मोहली, अनिल कुमार यादव, विरेन्द्र साहु, नन्दकिशोर महतो, जगरनाथ सिंह मुण्डा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।