Ranchi DC inspected the dispatch center: रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त Varun Ranjan ने गुरुवार को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण (Dispatch center inspection) किया ।
दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश
उपायुक्त ने 13 नवम्बर और 20 नवम्बर को विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
EVM के वितरण और सामग्री कोषांग से पीठासीन पदाधिकारी को उपलब्ध कराए जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जानकारी देते हुए कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
उपायुक्त ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को विशेष रूप से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के जरिये प्रदत्त सभी दिशा निर्देशों का पालन हो, यह सभी सम्बंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, नोडल पदाधिकारी EVM कोषांग मुकेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, जिला नजारत उप समाहर्ता सुदेश कुमार एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।