करम पूजा सादगी से मनाने का निर्णय, पूर्ण शराबबंदी और करम पर्व को राजकीय अवकाश घोषित करने की भी मांग

Digital News
2 Min Read

रांची: करम पूजा त्योहार को मनाने के लिए केंद्रीय सरना समिति ने गाइडलाइन जारी किया है।

साथ ही राज्य सरकार से आखरे में सुरक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ करम पूजा के दिन पूर्ण शराबबंदी और करम पर्व को राजकीय अवकाश घोषित करने की भी मांग की गई है।

गुरूवार को को करम पूजा है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी करम पूजा सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया है।

इसे लेकर गुरुवार को केंद्रीय सरना समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने की।

उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों से करम पूजा महोत्सव सादगी से मनाने की अपील की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को उपवास और रात आठ बजे से पूजा की शुरुआत होगी।

18 सितंबर को परना एवं 19 सितंबर को करमा विसर्जन होगा।

केंद्रीय सरना समिति की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि करम पूजा में भाग लेने वाले व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें, पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, पहान के द्वारा ही पूजा पाठ करें, छोटे बच्चों को पूजा में भाग लेने से बचें आदि शामिल है।

बैठक में केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुनेश्वर लोहरा, शशिकांत तिर्की, पंचम तिर्की, प्रमोद एक्का आदि मौजूद थे।

Share This Article