रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन पर झारखंड के बेरोजगार छात्रों ने मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका पर प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने बापू वाटिका के पास रोक दिया। इस पर छात्र वहीं धरने पर बैठ गए।
मंगलवार को सैकड़ों बेरोजगार छात्र, छात्राओं, जेपीएससी, जेएसएससी जेटेट, पंचायत सेवक कर्मियों सहित कई संगठनों ने संयुक्त रूप से राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
बेरोजगार छात्रों ने हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, जब-जब छात्र बोला है, तब तब सरकार का राज सिंहासन डोला है आदि के नारे लगाये।
छात्रों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के पहले रोजगार देने का वादा आज पूरा नहीं किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2021 को नियुक्ति साल घोषित कर चुके हैं लेकिन साल खत्म होने को है, किसी भी तरह की नियुक्ति प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई हैं।
प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंच कर मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़े रहे।
छात्रों ने कहा कि 10 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तो राज्य के युवा बेरोजगारी दिवस मनाने को मजबूर हैं।
छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। कई बार पुलिस की छात्रों के साथ तीखी झड़प भी हुई।
छात्रों ने कई बार पुलिस घेरा तोड़ने कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें बलपूर्वक रोक दिया गया।
आंदोलन के दौरान कई छात्र पुलिस के पैरों पर ही गिर गए और उनसे यह मिन्नत करते रहे कि वह अपनी वाजिब मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, इसलिए उन्हें आगे जाने दिया जाए।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों काे पुलिस ने उन्हें मोरहाबादी बापू वाटिका में ही रोक दिया है। नाराज छात्र अब जमीन पर बैठ कर धरना दे रहे हैं।