देवघर: डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय परिसर से गुरुवार को वज्रपात सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान डीसी ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुदूरवर्ती गांवों में विशेष रूप से ध्यान देते हुए प्रचार प्रसार करें।
डीसी ने बताया कि वज्रपात के प्रति लोगों को जागरूक और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले में विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसके माध्यम से दो सुरक्षा जागरुकता रथ प्रखंडवार तरीके से जिले के सभी दस प्रखंडो के पंचायतों में पहुचकर लोगों को वज्रपात से बचाव के उपायों से अवगत कराएगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष वज्रपात से कई लोगों की जान जाती है। ऐसे में सुरक्षा जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को वज्रपात के समय कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए, इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी सभी को दी जाएगी।
साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जिन जगहों पर वज्रपात की आशंका सबसे अधिक है, वैसे क्षेत्रों में विशेषकर इस रथ के जरिये जागरुकता फैलायी जाएगी।