रांची उपायुक्त ने की पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर बैठक, दिए कई निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर उपायुक्त छवि रंजन की ओर से लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों की पोर्टल इंट्री हो सके ।

इसके लिए उन्होंने पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम करने का निदेश दिया है। वर्चुअल बैठक में डीडीसी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ जिले के सभी बीडीओ-सीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल सब्सिडी योजना के लाभ के लिए अब तक पात्र लोगों की इंट्री की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने और तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिये।

सभी प्रखंडों में उपायुक्त ने पंचायत सेवक, जनसेवक आदि की टीम बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

शहरी क्षेत्र में संबंधित अंचलाधिकारी और बीएसओ को भी उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा राशनकार्डधारियों की इंट्री सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने पोर्टल पर रोजना की जा रही इंट्री की रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया।

मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया जाना है।

योजना के शुभारंभ के साथ हीं राज्य में एनएफएसए और जेएसएफएसएस के तहत राशन कार्डधारियों को पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा।

Share This Article