Cases of making Pornographic Videos and Photos viral : राजधानी रांची में भी सोशल साइट पर वीडियो व फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बना वायरल करने के मामले (Photo Video Virel Case) लगातार सामने आ रहे हैं। अब ऐसे मामलों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी CID को दी गई है।
सोशल साइट पर ऐसे Video व फोटो डालने के मामले में CID के साइबर थाना में भी हाल में मामले दर्ज हुए हैं। DGP अनुराग गुप्ता (DGP Anurag Gupta) ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि किसी के Video या फोटो या फोटो से छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाता है। ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने CID को जिम्मेदारी दी है।
अपलोड करने वाला व्यक्ति जिम्मेदार
DGP ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति Facebook पर अश्लील फोटो अपलोड करता है तो इस मामले के लिए Facebook नहीं, बल्कि फोटो अपलोड करने वाला व्यक्ति जिम्मेदार होगा।
लेकिन यह भी प्रावधान है कि जब पुलिस Facebook को नोटिस के जरिए बताएगी कि फोटो अश्लील और इसे तुरंत हटाना चाहिए, तो उसे हटाना होगा।
इसके बावजूद अगर कोई Social Sites उस फोटो को नहीं हटाता है, तो उस पर IT Act की धारा 69 के तहत मामला दर्ज करने का प्रोविजन है।