धुर्वा थाना को IRB भवन में हुआ शिफ्ट

News Update
1 Min Read

Dhurva Police Station Shifted to IRB Building: धुर्वा थाना (Dhurva police station) को IRB भवन में सोमवार को शिफ्ट किया गया है।

यह State Bank of India के पास स्थित है। धुर्वा थाना जहां संचालित हो रहा था वो भवन काफी जर्जर हो गया था।

यहां स्मार्ट थाना का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद थाना को फिर से यहां शिफ्ट किया जायेगा।

धुर्वा स्मार्ट थाना (Dhurva Smart Police Station) में थाना भवन, शौचालय, रेस्ट होम, रिक्रिएशन हॉल वर्क स्टेशन, चहारदीवारी, गाड़ी पार्किंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, CCTV और बेहतर फर्नीचर उपलब्ध कराये जायेंगे। एक बड़ा हॉल होगा जो रिसेप्शन होगा। यहां आमलोगों की बैठने की व्यवस्था होगी।

Share This Article