रांची के सेवासदन अस्पताल में 500 रुपये में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा!, जल्द ही…

News Update
1 Min Read

Dialysis Facility will be available in Seva Sadan: कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन Pramod Agarwal ने नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल (Seva Sadan Hospital) का भ्रमण किया। हृदय विभाग में मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली।

वरीय उपाध्यक्ष पुनीत पोद्दार और Dr. Vinay Kumar Singh ने हृदय विभाग की उपलब्धियों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी।

पूर्व अध्यक्ष अजय मारू ने कहा कि सेवा सदन के अच्छे कार्यों में कभी धन की कमी नहीं होती है। बता दें कि Coal India के सहयोग से इस अस्पताल में हृदय विभाग शुरू किया गया है। शीघ्र ही 500 रुपये में डायलिसिस की सुविधा भी मरीज को प्रदान की जाएगी।

Share This Article