रांची हज हाउस में UP के Dr Kafeel Khan ने मुफ्त में किया बच्चों का इलाज

Digital News
2 Min Read

रांची: कडरू स्थित हज हाउस में गुरुवार को डॉक्टर ऑन रोड कार्यक्रम के तहत डॉ कफील खान की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया।

मौके पर मुख्य रूप से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल उपस्थित थे।

दीपिका पांडेय सिंह ने डॉक्टर ऑन रोड कार्यक्रम के तहत आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से गरीब जरूरतमंदों को बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है।

कई लोग इलाज के आभाव में छोटी-छोटी समस्या को जटील बना लेते है। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर बहुत ही आवश्यक है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जायसवाल ने कहा कि राजधानी वासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहने की जरूरत है। स

मय-समय पर अपना स्वास्थ्य चेकअप कराते रहने की जरूरत हैं, जो भी छोटी-मोटी बीमारियां है उसे दूर कर हमेशा चुस्त और दुरूस्त रहने का प्रयास करें।

डॉ कफील खान ने उपस्थित लोगों को कोरोना के तीसरी लहर के प्रति जागरूक और सावधान रहने के प्रति सलाह दिया। शिविर में आये लोगों को चेकअप कर इलाज के साथ परामर्श भी दिया।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर ऑन रोड कार्यक्रम के तहत महागामा में भी मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।

Share This Article